दुनिया

Afghanistan Taliban Defence Minister Mullah Yaqoob Warn Pakistan Over Sending Afghan Refugees | Pakistan-Afghanistan Relations:अफगानियों को पाकिस्तान से निकाले जाने पर तालिबानी मिनिस्टर ने दी धमकी, कहा

[ad_1]

Afghanistan Warn Pakistan: इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) अपने मुल्क में रहने वाले लगभग 17 लाख बिना कागजात वाले अफगानियों को भगा रहा है. पाकिस्तान सरकार ने देश से बाहर जाने के लिए अफगानी रिफ्यूजी को 1 महीने का वक्त दिया था, जिसकी अवधि 1 नवंबर को पूरी हो गई. इसके बाद से हजारों की संख्या में अफगानी लोग बसों में लद कर अफगानिस्तान की तरफ लौट रहे हैं.

हाल ही में पाकिस्तानी महिला जर्नलिस्ट आरजू काजमी ने अपने शो में खुलासा किया कि अफगानिस्तान के तालिबानी रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने पाकिस्तान को धमकी दी है कि वो वही काम करें जिसको बाद में वो बर्दाश्त कर सकें. आपको बता दें कि तालिबानी सरकार के पाकिस्तान के रवैये से बिल्कुल नाराज है.

अफगानिस्तानी शरणार्थियों के सामान की चोरी
पाकिस्तानी महिला जर्नलिस्ट आरजू काजमी ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी विशेषज्ञ साजिद तरार से बात करते हुए दावा किया कि तालिबानी सरकार ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. इसके बाद उन्होंने दावा किया है कि इस्लामाबाद पुलिस ने अफगानिस्तानी शरणार्थियों के सामान की चोरी कर ली है. इस शर्मनाक हरकत के बाद समानों को ढूंढने का काम शुरू हो गया है. 

.

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सरकार ने 1 महीना पहले ऐलान किया था कि बिना कागजात के देश में रहने वाले अफगानी लोग वापस अपने देश लौट जाएं. पाकिस्तान ने ऐसा फैसला इसलिए लिया क्योंकि देश में हुए हालिया आतंकवादी हमलों में अफगानी लोगों के शामिल होने के सबूत मिले थे.

अफगानिस्तान में होम शेल्टर 
पाकिस्तान ने अफगानिस्तानी रिफ्यूजी के घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया है. इसके अलावा जो लोग वापस नहीं लौट रहे हैं उनको वो जेल में डाला जा रहा है. वहीं तालिबानी सरकार ने रिफ्यूजी को निकाल जाने पर पाकिस्तानी सरकार से विचार विमर्श करने का आग्रह किया था. इसी बीच तालिबानी सरकार ने ऐलान किया कि वो अफगानी लोगों के लिए अफगानिस्तान में होम शेल्टर बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: Afghan Refugees: पाकिस्तान से बेदखल किए गए लाखों अफगानी शरणार्थियों की मदद के लिए आगे आया तालिबान, होम शेल्टर बनाने का किया ऐलान

#Afghanistan #Taliban #Defence #Minister #Mullah #Yaqoob #Warn #Pakistan #Sending #Afghan #Refugees #PakistanAfghanistan #Relationsअफगनय #क #पकसतन #स #नकल #जन #पर #तलबन #मनसटर #न #द #धमक #कह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button